70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर पटना में अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से डटे हुए हैं. प्रदर्शन के बीच पटना के कोचिंग संचालक भी छात्रों के समर्थन में नजर आए. इनमें शिक्षक गुरु रहमान और खान सर बढ़-चढ़कर अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. मगर पुलिस ने अब गुरु रहमान को छात्रों से दूर रहने के लिए कह दिया है.
दरअसल, पुलिस ने प्रदर्शन के बीच पटना के कई कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को पूछताछ के लिए तलब किया था. इनमें ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेस के शिक्षाक रौशन आनंद को 28 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इसके साथ ही कोचिंग संचालक गुरु रहमान को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. इसके बाद गुरु रहमान गर्दनीबाग थाना पहुंचे. पुलिस ने यहां पूछताछ के बाद उन्हें रवाना कर दिया.
मीडिया से बातचीत करते हुए गुरु रहमान ने बताया कि उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए 3 जनवरी को बुलाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने अगले 3 जनवरी तक उन्हें धरनास्थल से दूर रहने के लिए कहा गया है. इस दौरान वह किसी अभ्यर्थी से भी नहीं मिलेंगे.
पुलिस ने गुरु रहमान को कहा कि वह धरनास्थल पर नहीं जाएंगे. अगर वह गर्दनीबाग धरनास्थल पर गए तो उनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.