पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक की मांग पर लालू यादव की प्रतिक्रिया

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर राजद प्रमुख लालू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने स्मारक की मांग का समर्थन किया है.

New Update
मनमोहन सिंह के स्मारक

मनमोहन सिंह के स्मारक

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक आवंटन को लेकर हंगामा हो रहा है. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर राजद प्रमुख लालू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने स्मारक की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि स्मारक के लिए जगह मिलनी चाहिए. देश को डॉ. मनमोहन जैसा राजनेता कभी नहीं मिलेगा. मैं उनके मंत्रिपरिषद का हिस्सा था. मैं उनके बहुत करीब था.

बता दें कि कांग्रेस की ओर से निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस नेता के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार पूर्व पीएम का स्मारक बनाने के लिए जगह तक नहीं तलाश पाई. यह देश के पहले सिख पीएम का अपमान है. दरअसल कांग्रेस की मांग है कि मनमोहन सिंह का जहां अंतिम संस्कार हो, वही स्मारक बनाया जाए. हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा कि स्मारक की सही जगह तय करने में अभी कुछ दिन समय लगेगा.

आज पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर चल रहा है. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई वीवीआईपी लोग मौजूद रहें.

Manmohan Singh's death memorial of Manmohan Singh lalu yadav news