पटना: गांधी मैदान में 5 जनवरी से गणतंत्र दिवस की तैयारी, 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल

5 जनवरी से गांधी मैदान में हर तरह के गतिविधियों को रोक दिया जाएगा और मैदान को खाली कराया जाएगा. 11 जनवरी से परेड की रिहर्सल शुरू होगी और 24 जनवरी को फुल परेड रिहर्सल होगी.

New Update
गणतंत्र दिवस की तैयारी

गणतंत्र दिवस की तैयारी

पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी 5 जनवरी से शुरू होगी. 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए शुक्रवार को पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष की बैठक में आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस से समारोह को त्रुटिहीन तरीके से आयोजित करने के लिए पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए काम करना होगा.

5 जनवरी से गांधी मैदान में हर तरह के गतिविधियों को रोक दिया जाएगा और मैदान को खाली कराया जाएगा. 11 जनवरी से परेड की रिहर्सल शुरू होगी और 24 जनवरी को फुल परेड रिहर्सल होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि झांकियों की ऊंचाई 15 फीट से अधिक नहीं होगी.

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बैरिकेडिंग व्यवस्था भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपीं गई है. मैदान का समतलीकरण, प्रवेश द्वार की आवश्यकता अनुसार मरम्मत किए जाने का भी निर्देश दिया गया है. नजारत उप समाहर्ता एडीएम विधि व्यवस्था को प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. दर्शक दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना और साइन बोर्ड की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

परेड रिहर्सल के दौरान पेयजल, लोक प्रशासन व जन सूचना की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया. मैदान में चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है. प्राथमिक इलाज के लिए समुचित संख्या में अलग-अलग केंद्र मैदान में मौजूद रहेंगे. जिनमें अलग-अलग डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, आवश्यक दवाओं के साथ उपकरण, एंबुलेंस, स्ट्रेचर भी मौजूद रहेंगे. मैदान के अंदर आपात में स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन दस्ते की भी मौजूदगी रहेगी.

गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान के चारों तरफ भीतरी और बाहरी भाग पार्क के साफ-सफाई मैदान में घास की कटाई, पेड़ों की आवश्यकता अनुसार छटाई का निर्देश दिया गया है.

Gandhi Maidan closed 76th Republic Day in Patna Bihar NEWS patna news