मानसेर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
राज्य की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की बम डिफ्यूज और अपराध संसाधन विभाग (सीआईडी) ने प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से भाग लिया था. जिसमें बिहार पुलिस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
सातवें नेशनल जॉइंट काउंटर आईडी एक्सरसाइज, विस्फोट कवच प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा में कराया गया था. इसमें बिहार पुलिस के अलावा आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, सीआरपीएफ बल और सशस्त्र सीमा बल ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में टीम के उपकरण, उपकरणों की उपयोगिता, प्रदर्शन, अभ्यास प्रशिक्षण की गुणवत्ता राज्यों के आधार पर परखी जाती है.
प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश ने पहला स्थान, बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर है.
जदयू ने अपने एक्स हैंडल पर बिहार पुलिस को बधाई दी है. जदयू ने लिखा है अदम्य साहस के इन कर्मियों पर हमें गर्व है.