बिहार के दरभंगा में शोभन पर प्रस्तावित एम्स अस्पताल के निर्माण के जिम्मेदारी केंद्र ने सौंप दी है. केंद्र सरकार की ओर से एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को अस्पताल निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. यह कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाले कंपनी है, जो केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्दम मानी जाती है.
दरभंगा एम्स निर्माण को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 2 दिन पहले ही शोभन बाईपास के जमीन का सर्वे शुरू हुआ था और अब निर्माण के लिए ठेका भी सरकार ने दे दिया है. बिहार के दूसरे एम्स निर्माण के लिए 1261 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया है. 187 एकड़ में बनने वाले इस एम्स में 215 स्क्वायर फीट का अस्पताल निर्माण होगा.
बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दरभंगा का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने शोभन की जमीन का भी निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देशों को साझा किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे.
एचएससीसी इंडिया अब एम्स निर्माण के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू करेगी. सोमवार को कंपनी ने बयान जारी कर ठेके की जानकारी साझा की. इस कंपनी को अस्पतालों के निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है. इसके पहले एचएससीसी ने नागपुर, कल्याणी, दिल्ली और रायबरेली में भी एम्स निर्माण किया है.