मंगलवार को पटना के ज्ञान भवन में मेधा दिवस समारोह का आयोजन हुआ. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के मौके पर इस समारोह का आयोजित किया गया. जिसमें 2024 के मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया. पूरे राज्य में टॉप टेन में आने वाले दसवीं के 51 और इंटर में तीनों सत्रों (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) के टॉप फाइव में आने वाले 24 छात्रों को आज सम्मानित किया गया.
10वीं और 12वीं में पहला रैंक लाने वाले छात्रों को 1 लाख रुपए और लैपटॉप पर दिया गया. 12वीं में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में रैंक एक लाने वाले छात्रों को भी 1 लाख रुपए और लैपटॉप से सम्मानित किया गया. दूसरा रैंक लाने वाले छात्रों को 75 हजार रुपए और तीसरा रैंक लाने वाले छात्रों को 50 हजार रुपए और एक लैपटॉप दिया गया.
मैट्रिक परीक्षा में चौथे से दसवीं रैंक तक स्थान लाने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए, सर्टिफिकेट, मेडल और लैपटॉप से सम्मानित किया गया. इंटरमीडिएट परीक्षा में चौथे और पांचवें रैंक पर रहने वाले छात्रों को 15 हजार रुपए, सर्टिफिकेट, मेडल और लैपटॉप दिया गया.
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज सभी छात्रों को राजेंद्र प्रसाद के जयंती के मौके पर सम्मानित किया गया. सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. इसके लिए नीतीश कुमार को भी धन्यवाद करता हूं, जिनकी सोच और पहल पर 2017 में ऐसा समारोह का आयोजन शुरू हुआ.
बिहार के 10 अलग-अलग जिलों में डीएम को भी आज सम्मानित किया गया. यह सम्मान इन डीएम को अपने-अपने जिलों में सुचारू रूप से परीक्षा का संचालन करने के लिए दिया. भोजपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, पटना और वैशाली के डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीईओ) को सम्मानित किया गया है.