हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक आज, शहीद जवानों के आश्रितों को नौकरी देने पर मिल सकती है मंजूरी

आज शाम 4:00 बजे सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल सकती है.

New Update
हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक

हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक

झारखंड में फिलहाल राजनीतिक माहौल गरम बना हुआ है. चंपई सोरेन के झामुमो छोड़ने के कारण हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. हेमंत सोरेन का साथ छोड़ने के बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी के मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सब के बीच आज राज्य में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.

गुरुवार को झारखंड में कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है. आज शाम 4:00 बजे सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कहा जा रहा है कि सीएम शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी के प्रस्ताव पर मंजूरी दे सकते हैं. राज्य निवासी सैनिक, अग्निवीर की पत्नियों, आश्रितों को विशेष अनुग्रह, अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी का फैसला मंजूर हो सकता है. झारखंड वक्फ नियमावली 2024 को भी विकृति दी जा सकती है. आर ओ वॉटर के लिए सरकारी गाइडलाइन भी कैबिनेट से जारी हो सकता है. इसके अलावा झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 पर भी सीएम मुहर लगा सकते हैं.

29 अगस्त 2024 के बाद पहले 7 अगस्त 2024 को कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई थी. जिसमें 37 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.

Jharkhand Cabinet Meeting Hemant Soren News hemant soren cabinet meeting