शपथ ग्रहण के ठीक बाद हेमंत सोरेन की पहली कैबिनेट बैठक, इन फैसलों पर रहेगी नजर

हेमंत सोरेन आज शाम शपथ ग्रहण के ठीक बाद कैबिनेट की पहली बैठक में शामिल होंगे. बैठक में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर फैसला हो सकता है.

New Update
हेमंत सोरेन की पहली कैबिनेट बैठक

हेमंत सोरेन की पहली कैबिनेट बैठक

हेमंत सोरेन आज शाम शपथ ग्रहण के ठीक बाद कैबिनेट की पहली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर फैसला हो सकता है, ताकि विश्वास मत हासिल किया जा सके. इसके अलावा आज की बैठक में झारखंड के बड़े पुरस्कारों का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा, भगवान सिदो-कान्हो पुरस्कार करने का भी प्रस्ताव पेश हो सकता है.

राज्य जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए रसोई गैस सिलेंडर के दाम को भी घटाने पर मुहर लगा सकती है. राज्य सरकार 450 रुपए रसोई गैस सिलेंडर का दाम कर सकती है.

झारखंड में आचार संहिता लागू होने के पहले कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई थी, जिसमें मईयां सम्मान योजना की राशि 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. बढ़ी हुई राशि महिलाओं को दिसंबर से दी जानी है. चर्चा है कि हेमंत सोरेन चुनाव के समय घोषित साथ गारंटी को प्राथमिकता देंगे. इनमें 1932 आधारित स्थानीयता की गारंटी शामिल है. 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने सरना धर्म कोड लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा है. संस्कृति को संरक्षित करने का संकल्प है. दूसरी गारंटी मईयां सम्मान योजना के तहत ₹2500 सम्मान राशि देने की है. तीसरी गारंटी एससी 12%, एसटी 28%, ओबीसी को 27% और अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने के लिए सरकार संकल्पित है. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा और किसान कल्याण की गारंटी भी शामिल है.

hemant soren cabinet meeting jharkhand news Hemant Soren News