हिमंत बिस्वा पहुंचे रांची, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगी BJP उम्मीदवारों की पहली सूची

असम सीएम हिमंता बिस्वा आज रांची दौरे पर पहुंचे हैं, माना जा रहा है कि उनका यह दौरा भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से जुड़ा हुआ है. भाजपा आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर सकती है.

New Update
BJP उम्मीदवारों की पहली सूची

BJP उम्मीदवारों की पहली सूची

असम सीएम और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रांची एयरपोर्ट पहुंचे हैं. रांची एयरपोर्ट से सीएम सीधा भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि हिमंता बिस्वा का रांची दौरा आज भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से जुड़ा हुआ है. दरअसल एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो चुका है, ऐसे में भाजपा आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाबूलाल मरांडी संबोधित कर सकते हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है. 13 नवंबर को पहले चरण के मतदान होंगे. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होने हैं. ऐसे में प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी करने के लिए भाजपा पूरी तैयारी कर चुकी है. हालांकि अब तक महागठबंधन और एनडीए में से किसी ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन राजनीतिक गलियारे से खबर है कि भाजपा आज ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगा.

दरअसल हिमंता बिस्वा ने बीते दिन ही ऐलान किया था कि चुनावी तारीखों की घोषणा के 48 घंटे के अंदर भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगा. चर्चा है कि झारखंड की 81 सीट में से भाजपा सबसे अधिक 66 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वही आजसू को 10 सीट देने की बात चल रही है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास)और जदयू को तीन-दो सीट मिल सकती है.

jharkhand news BJP Candidate List Jharkhand Assembly election Himanta Biswa Sarma in Jharkhand