गुरुवार की सुबह हजारीबाग में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बिहार आ रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे हैं. हादसा झारखंड के हजारीबाग के बरकट्ठा में हुआ. जानकारी के मुताबिक बस कोलकाता से बिहार आ रही थी, इसी दौरान गोरहर थाना के पास से जीटी रोड पर हादसे का शिकार हो गई. सुबह 7:30 बजे यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बस से सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि अन्य गंभीर घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस की खिड़की और दरवाजे तोड़कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिक्स लाइन रोड कंस्ट्रक्शन के कारण दुर्घटनाएं अधिक बढ़ गई है. 2 सालों में 20 से अधिक मौतें यहां हो चुकी हैं. हालांकि कोहरा और धुंध का प्रभाव भी विजिबिलिटी को काफी कम कर रहा है, जिसके चलते ड्राइवर के संतुलन खोलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं बस की स्पीड भी हादसे के समय ज्यादा थी. अभी तक मृतकों के का स्थाई पता मालूम नहीं हो सका है. पुलिस इसकी जानकारी इकट्ठा कर रही है.