पश्चिम बंगाल की राजधानी में बीते दिनों महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद प्रदर्शन देखा गया. देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल में अस्पतालों की व्यवस्था को चरमरा दिया. इस घटना के बाद लगातार डॉक्टरों द्वारा सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग हो रही है, जिसे लेकर आज कोलकाता में छात्रों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मंगलवार को छात्रों का प्रदर्शन "नबन्ना अभियान" विरोध मार्च के दौरान हावड़ा ब्रिज पहुंचा. जहां छात्रों ने पुलिस के बैराकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन किया और बैराकेडिंग को तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और पानियों की बौछार की है.
नबन्ना अभियान की शुरुआत हावड़ा के संतरागाछी इलाके से शुरू हुई. प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल की राजधानी में कॉलेज स्क्वायर पहुंचे, जहां हाथों में तिरंगा लेकर नारे लगाते हुए यह सभी सचिवालय की ओर बढे. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए सचिवालय के चारों ओर सुरक्षा घेरा तैयार किया था. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरोध के इलाके में वज्र वाहन, वाटर कैनन, दंगा नियंत्रण बल, करीब दो हजार अतिरिक्त पुलिस बालों की तैनाती की है.
प्रदर्शन के पहले हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया. ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई, जिसे भी प्रदर्शनकारियों ने खींचकर हटा दिया. अब तक पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लिया है. फिलहाल हावड़ा ब्रिज के पास बड़ी संख्या में छात्र मौजूद है, जहां पुलिस प्रशासन उन्हें पीछे धकेलने की कोशिश कर रहा है.