सुपौल में नर्सरी क्लास का बच्चा बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा, तीसरी क्लास के बच्चे पर चलाई गोली

बुधवार को सुपौल से एक चौंकाने वाली खबर आई, जहां एक स्कूल में तीसरी क्लास के बच्चे पर स्कूल में घुसकर दूसरे छात्र ने फायरिंग की. गोली चलाने वाला छात्र नर्सरी में पढ़ता है. 

New Update
बच्चा बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा

बच्चा बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा

बुधवार को सुपौल से एक चौंकाने वाली खबर आई, जहां एक स्कूल में तीसरी क्लास के बच्चे पर स्कूल में घुसकर दूसरे छात्र ने फायरिंग की. सुपौल के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले मोहम्मद आसिफ को गोली लगी. गोली चलाने वाला बच्चा भी इसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है. गोली चलाने वाले बच्चों के पिता सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में ही गार्ड है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला छात्र नर्सरी में पढ़ता है. 

छात्र ने अपने पिता की पिस्टल स्कूल बैग में रखकर लाई और क्लास रूम में छात्र पर फायर कर दी. गोली तीसरी के छात्र आसिफ के हाथ में लगी है, जिसका इलाज चल रहा है.

घटना के बाद स्कूल संचालक संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल संचालक पर सवाल खड़े किए हैं कि आखिर स्कूल में बच्चे पिस्तौल लेकर कैसे घुस जाते हैं. परिजनों ने स्कूल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी की है. घायल छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक बच्चा पिस्तौल लेकर क्लासरूम में घुसा और हमारे बच्चे को सीने में गोली मारनी चाही. इससे बचने की कोशिश के दौरान आसिफ को हथेली में गोली लगी, जो उसके आर-पार हो गई.

Supaul news kid with gun in school gun fire in school