पर्यटन नगरी राजगीर में इंटीग्रेटेड भवन का उद्घाटन आज, CM नीतीश करेंगे शिरकत

राजगीर में स्थित विश्व शांति स्तूप का आज 55वां वार्षिकोत्सव है. इस मौके पर राजगीर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे.

New Update
इंटीग्रेटेड भवन का उद्घाटन आज

इंटीग्रेटेड भवन का उद्घाटन आज

बिहार की पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर राजगीर में आज भव्य समारोह का माहौल है. भारत-जापान मैत्री के प्रतीक और बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण केंद्र राजगीर में स्थित विश्व शांति स्तूप का आज 55वां वार्षिकोत्सव है. इस मौके पर राजगीर में आज सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. सीएम आज यहां अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नवनिर्मित इंटीग्रेटेड बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे.

पर्यटन विभाग ने साल 2022 में 16 करोड़ रुपए की लागत से राजगीर रोप वे के नजदीक इंटीग्रेटेड भवन निर्माण कार्य शुरू किया था. इस भवन में देसी-विदेशी पर्यटकों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी. इंटीग्रेटेड भवन में 19 दुकानें स्थापित की गई है, जिनमें जीविका दीदीयों को आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए भी आवंटित किया जाएगा. बहुमंजिला इमारत में पहले तल्ले पर छह खाद्य दुकान और एक केंद्रीय टिकट काउंटर बनाया गया है, जहां से रोप वे और घोड़ा कटोरा के लिए टिकट खरीदे जा सकेंगे. इंटीग्रेटेड भवन में लिफ्ट, महिला-पुरुष शौचालय, विस्तृत पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ वाहनों के लिए अलग-अलग स्टैंड भी बनाए गए हैं. भवन के बाहर टमटम स्टैंड की भी व्यवस्था है.

रत्नागिरी पहाड़ी की चोटी पर स्थित विश्व शांति स्तूप बौद्ध धर्म की शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश वाहक है. इसके साथ ही यह स्तूप भारत और जापान के सांस्कृतिक संबंधों का भी एक महत्वपूर्ण प्रतीक है. आज के समारोह में जापान, थाईलैंड, म्यांमार सहित कई एशियाई देशों के प्रतिनिधि शिरकत करने पहुंचे है.

कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर भी शामिल होंगे.

Nitish Kumar News Rajgir News Integrated building in Rajgir 55 anniversary of Vishwa Shanti Stupa