IND vs PAK World Cup 2023: खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

IND vs PAK World Cup 2023: कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर खालिस्तानी समर्थकों ने धमकी दी थी कि वे आतंकी हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या का बदला लेंगे.

New Update
भारत-पाक मैच को ले कर सुरक्षा बढ़ी

IND vs PAK World Cup 2023

IND vs PAK World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मेगा मैच कल भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने जा रहा है. शनिवार को होने वाले इस मैच का दोनों देशों के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच यह पहला लीग मैच होगा, जिसे जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी कोशिश करेंगी.

कल के मैच को लेकर टीम के अलावा पुलिस प्रशासन भी काम में जुट गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले खालिस्तानी समर्थकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर धमकी दी थी. जिसमें आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो जारी कर कहा था, कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान खालिस्तान के झंडों की बाढ़ आ जाएगी. आतंकी हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा.

ऑडियो में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

सुरक्षा के लिए 12000 पुलिसकर्मी तैनात

धमकी के बाद कल के मैच में भारतीय टीम की सुरक्षा चार गुना बढ़ा दी गई है. खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल से मैदान तक ले जाया जाएगा. यह सुरक्षा केवल भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए बढ़ाई गई है. पुलिस ने होटल को घेर लिया है और किसी को भी बिना अनुमति के प्रवेश नहीं है.

सुरक्षा के मद्देनजर अहमदाबाद पुलिस के अलावा गुजरात पुलिस भी अलर्ट पर है. अहमदाबाद शहर को नो ड्रोन जोन क्षेत्र घोषित किया गया है. अहमदाबाद में किसी भी तरह के ड्रोन, एयरक्राफ्ट, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैराशूट या हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध है.

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एक डीएसपी, एक एसपी, 4 पीआई, 5 पीएसआई और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सीआईएफ, बीडीडीएस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. मैच को लेकर सुरक्षा के लिए 12000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता और एंटी ड्रोन टीम को भी तैनात किया गया है.

icc worldcup 2023 team india india vs pakistan