तीसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा बंद, सुरक्षा बलों की बढ़ाई गई चौकसी

तीसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा को भी 72 घंटे के लिए बंद किया गया है. शनिवार की देर शाम से ही भारत-नेपाल सीमा को सील किया गया है. भारत- नेपाल की सीमा अब मंगलवार की देर शाम तक सील रहेगी.

New Update
भारत-नेपाल सीमा बंद

भारत-नेपाल सीमा बंद

देशभर में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होने वाले हैं. तीसरे चरण के मतदान के पहले चुनाव प्रचार उन सीटों पर बंद हो चुका है. बिहार के भी 5 सीटों के लिए चुनाव प्रचार बंद हो चुका है. झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में तीसरे चरण में वोटिंग होने वाली है, जिसके लिए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. तीसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा को भी 72 घंटे के लिए बंद किया गया है. मधुबनी और झंझारपुर लोकसभा सीट के चुनाव को देखते हुए शनिवार की देर शाम से ही भारत-नेपाल सीमा को सील किया गया है. भारत- नेपाल की सीमा अब मंगलवार की देर शाम तक सील रहेगी.

बॉर्डर को सील करने के अलावा नेपाल में एपीएफ के जवान और भारत में एसएसबी के जवानों को बॉर्डर पर चौकसी बरतने कहा गया है. दोनों देशों के सुरक्षाबलों ने अपने-अपने तरफ से बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाई है. साथ ही दोनों देशों के सुरक्षाबल सीमावर्ती इलाकों में जॉइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं. दोनों देशों की तरफ से 24 घंटे बॉर्डर पर पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा चुनाव में विघ्न ना डाला जा सके.

एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर के सभी एंट्री पॉइंट पर अति आवश्यक कामों को छोड़ पैदल और वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिससे बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोगों और गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है. एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 72 घंटे तक बॉर्डर सील रहेगा. सिर्फ अति आवश्यक काम को छोड़कर दोनों देशों के पैदल, ट्रेन और किसी भी प्रकार के वाहनों का आगमन बंद रहेगा. एसएसबी के जवान भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर की एंट्री पॉइंट पर चौकसी कर रहे हैं, वहीं बॉर्डर के उस तरफ नेपाल एपीएफ के जवान चौकसी कर रहे हैं.

Bihar loksabha election 2024 India Nepal border closed third phase voting in bihar Madhepura Nepal border