भारतीय सेना में होगी 400 स्वदेशी होवित्जर तोपों की खरीदारी, रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

भारतीय आर्मी ने रक्षा मंत्रालय को 400 ने होवित्जर तोप खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा है. इस तोप को विकसित करने के लिए 6,500 करोड रुपए का खर्च आएगा.

New Update
होवित्ज़र तोपों की खरीदारी करेगी सेना

होवित्ज़र तोपों की खरीदारी करेगी सेना

भारतीय आर्मी ने रक्षा मंत्रालय को 400 होवित्जर तोप खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा है. यह पूरी तरह से स्वदेशी डिजाइन से विकसित होंगे.

जिसको विकसित करने के लिए 6,500 करोड रुपए का खर्च आएगा.

DRDO करेगा निर्माण

यह 155 मिली मीटर तक गोला दाग सकते हैं. इसके साथ ही प्रशिक्षण फायरिंग रॉकेट ड्रोनेस भी डाल सपने में यह सक्षम होंगे. इन स्वदेशी तोपों का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (DRDO) के द्वारा किया गया है.

सेना के अफसर ने ANI एजेंसी को बताया है कि सरकार जल्द ही एक हाई लेवल मीटिंग बुलाने वाली है. जिसमें तोपों की खरीद पर फैसला लिया जाएगा. जो पुरानी तोपों से काफी ज्यादा हल्के होंगे.

यह 155 मिलीमीटर की कैटेगरी में दुनिया में सबसे ज्यादा दूरी तक गोली दागने में सक्षम होंगे साथ ही इससे हर मिनट में 5 गोली धागे जा सकते हैं. होवित्जर  को ATAGS भी कहा जाता है.

india news indian army tank DRDO