छपरा में 3 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसक झड़प के बाद सेवा बाधित

27 अक्टूबर को छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद से ही इंटरनेट को बंद कर दिया गया था. 72 घंटों बाद जिले में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

New Update
Internet Ban

छपरा में 3 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल

27 अक्टूबर को छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हिंसक झड़प हुआ था. जिसके बाद वहां  इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. 72 घंटों बाद जिले में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में दो गुटों के बीच मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच हिंसक पथराव की घटना हो गई. हिंसक घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. 

स्थिति को काबू करने के लिए छपरा पुलिस लगातार मौके पर कैंप कर रही थी और सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार सुबह ही करा दिया गया था. घटना के बाद से ही जिले में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था.

इन्टरनेट सेवा बहाल की जानकारी एसपी गौरव मंगल ने दी है ,19 अक्टूबर शाम 6:00 बजे से इंटरनेट सेवा आम लोगों के लिए बहाल की गई है. इन्टरनेट सेवा एक बार फिरसे बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

Bihar NEWS chapra news