रविवार को केरल में हुए ब्लास्ट के बाद झारखंड की राजधानी में भी ब्लास्ट की घटना हुई. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान इलाके में कूड़े के ढेर में रविवार को जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज ने 2 किलोमीटर दूर तक के लोगों को डरा दिया. धमाका इतना जोरदार था की आसपास के घरों की खिड़की और दरवाजे का शीशा टूट गया है कई घरों का छज्जा भी धमाके की वजह से गिर गया है.
हादसा तब हुआ जब बंटी नाम का व्यक्ति कूड़े के ढेर में आग लगा रहा था. तभी कूड़े में एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके में बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
ब्लास्ट की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है जिसके बाद एफएसएल और बम निरोधक की टीम मौके पर ब्लास्ट की जांच कर रही है. धमाका किस वजह से हुई इसके बारे में अभी कोई जानकारी पुलिस ने नहीं दी है.