बिहार के जहानाबाद में एक मंदिर में मची भगदड़ में सात कांवरियों की मौत हो गई है. सावन के चौथे सोमवार को जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें सात कावरियों की दबने से मौत हो गई. हादसा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर लगी लाइन में हुआ. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक रविवार की देर रात से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के वक्त मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ थी. लोग लाइन में लगे हुए थे, इसी दौरान एक कावड़ियां फूल माला बेचने वाले दुकानदार से किसी बात को लेकर बहस करने लगा. यह बहस थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई. दोनों एक दूसरे पर लाठी डंडा चलाने लगे हैं, जिस कारण मौके पर अपरा तफरी मच गई. देखते ही देखते लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे और नीचे गिरे लोगों को उठने का मौका नहीं मिला.
श्रद्धालुओं ने मंदिर में मौजूद पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. लोगों ने बताया कि मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन घटनास्थल पर कोई भी नहीं था. अगर यहां पुलिस होती तो दुकानदार और कावड़ियां के बीच मारपीट ना होती और यह घटना ना होती.
इस पूरे हादसे पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है.