जमशेदपुर में एक ट्रेनिंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है. मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान गायब हो गया. कुछ देर बाद खबर मिली की ट्रेनिंग विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है. घटना में विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
खबरों के मुताबिक चालक दल का अभी तक पता नहीं चल पाया है. विमान में दो चालक सवार थे. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि क्रैश लैंडिंग के दौरान दोनों पायलट इजेक्ट कर गए होंगे. फिलहाल दोनों पायलटो की खोजबीन में हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. जमशेदपुर और सरायकेला की पुलिस प्रशासन भी फिलहाल खोजबीन में जुटी हुई है. विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारूबेरा से मिला है.
बताया गया कि मंगलवार को 11:00 बजे सोनारी एयरपोर्ट से एक ट्रेनिंग विमान ने उड़ान भरी थी. थोड़ी देर बाद ही एटीसी से विमान का संपर्क टूट गया.