विधायक रीतलाल यादव के भाई की तलाश में पुलिस, पटना आवास पर चिपकाया इश्तेहार

पटना पुलिस राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई की तलाशी में शहर को खंगाल रही है. गुरुवार को पुलिस ने खगौल थाना अंतर्गत कोथवां स्थित पिंकू यादव के घर में इश्तहार भी चस्पा किया है.

New Update
तलाश में पुलिस

तलाश में पुलिस

पटना पुलिस राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई की तलाशी में शहर को खंगाल रही है. गुरुवार को पुलिस ने खगौल थाना अंतर्गत कोथवां स्थित विधायक के भाई के घर में इश्तहार भी चस्पा किया है. पुलिस ने राजद विधायक के भाई पिंकू यादव को एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का है. ऐसा नहीं करने पर घर की कुर्की और जब्ती के लिए कार्रवाई होगी. पुलिस घर की कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट में आज आवेदन भी दे सकती है.

पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी प्रतिनिधि पर फायरिंग करने के मामले में पिंकू यादव की तलाश पुलिस को है. इस मामले में पिंकू यादव की जमानत याचिका भी कोर्ट से खारिज हो चुकी है.

दरअसल कुछ महीने पहले एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ राय अपने घर से दफ्तर रवाना हुए थे. इस बीच खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास उनकी गाड़ी पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से भाग निकले थे. हालांकि इस घटना में एम्स के ऑफिसर की जान बाल-बाल बच गई थी. शिकायत के बाद खगौल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था, जबकि मुख्य अपराधी पिंकू यादव पटना छोड़कर फरार है. पिंकू यादव के खिलाफ पुलिस के पास जरूरी सबूत हाथ लगे हैं. आरोपी का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगा है. जिसके बाद पुलिस की टीम पिंकू यादव की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

RJD MLA Ritlal Yadav Bihar NEWS patna news