कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज मध्य प्रदेश के धार जिले के मोहनखेड़ा में आदिवासी नायक तात्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही साथ मोहनखेड़ा में जैन तीर्थ का दौरा किया और जन आक्रोश सभा में लोगों को संबोधित भी किया.
हर दो दिन में करते है योजना का उद्घाटन
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हुए कहा कि चुनाव आने तक गैस सिलेंडर के दाम सस्ते कर देते हैं. पहले गैस सिलेंडर 1125 रुपये में मिलता था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी हर दो दिन में मध्य प्रदेश में किसी न किसी योजना का उद्घाटन करते नजर आते हैं. क्या उन्हें 18 साल में इसके लिए समय नहीं मिला?
उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापमं जैसा बड़ा घोटाला हुआ है. जिसमें 50 लोग लापता हो गए और लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो गई. लेकिन मोदी जी ईडी के छापे डलवाने में व्यस्त हैं. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को लेकर यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में हर दिन 17 रेप होते हैं और सबसे ज्यादा महिलाएं मध्य प्रदेश से ही लापता होती हैं.