PM नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान को 5,000 करोड़ रुपए की सौगात दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जोधपुर में 5,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पीएम ने वहां मौजूद जनसभा को भी संबोधित किया.

New Update
प्रधानमंत्री जोधपुर में

प्रधानमंत्री जोधपुर जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर गये. इस दौरान उन्होंने जोधपुर में एक जनसभा की.

Advertisment

जोधपुर में नरेंद्र मोदी ने 5,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम ने जोधपुर एयरपोर्ट पर नई सुरंग का शिलान्यास किया. जिसका बजट 480 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उन्होंने जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 350 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर का भी उद्घाटन किया. साथ ही आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 7 ब्लॉक क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की आधारशिला भी रखी. जिससे पुरे राजस्थान में बनाया जाएगा.

नरेंद्र मोदी ने दो ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. जिसमें एक रुणिचा एक्सप्रेस जैसलमेर से दिल्ली और दूसरी मारवाड़ जंक्शन से कांबलीघाट के बीच चलेगी.

प्रधानमंत्री ने आज जोधपुर का आईआईटी परिसर भी राष्ट्र को समर्पित किया है. इसके साथ ही पीएम ने वहां मौजूद जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार को भी खूब निशाने पर लिया.

PM modi rajasthan jodhpur