जन सुराज ने गया की दो सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, कल ही सभा में हुआ था हंगामा

जन सुराज ने गया की दो विधानसभा सीट से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को टिकट देने का ऐलान किया गया है.

New Update
दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

बिहार की दो विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए जन सुराज ने आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने गया की बेलागंज और इमामगंज सीट से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को टिकट देने का ऐलान किया गया है. इसके पहले पीके ने भोजपुर के तरारी विधानसभा सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया था. तरारी सीट से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्री कृष्ण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. 

बता दें कि गया की दोनों सीटों पर शुक्रवार को ही उम्मीदवारों का ऐलान हो जाना था, मगर प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल प्रत्याशियों के चयन को लेकर जन सुराज की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसमें पार्टी कार्यकर्ता बेकाबू होकर आपस में भिड़ गए. पीके के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. जिसके बाद पीके सभा से चले गए.

बेलागंज सीट से मोहम्मद अमजद, हसन खिलाफत, हुसैन मोहम्मद दानिश मुखिया और प्रोफेसर सरफराज खान के नाम पर चर्चा थी. मगर मंच से दानिश मुखिया ने अमजद हसन के सपोर्ट में उम्मीदवारी के लिए अपना नाम वापस ले लिया. सरफराज खान भी पीछे हट गए. बचे अमजद हसन और खिलाफत हुसैन इन दोनों ही प्रत्याशियों में से किसी एक के नाम पर मुहर लगने थी. पीके खिलाफत हुसैन के नाम पर मुहर लगा रहे थे, जिस पर अमजद हसन के समर्थकों ने नारा लगाना और हंगामा करना शुरु कर दिया.