संविधान सम्मेलन में शामिल होने आज रांची आएंगे राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर फैसला संभव

शनिवार को रांची के शौर्य सभागार में संविधान सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में वह 500 सामाजिक संगठन के लोगों से संवाद करेंगे.

New Update
राहुल गांधी आज पहुंचेंगे रांची

राहुल गांधी आज पहुंचेंगे रांची

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रांची पहुंच रहे हैं. शनिवार को रांची के शौर्य सभागार में संविधान सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में वह 500 सामाजिक संगठन के लोगों से संवाद करेंगे, जिसमें कई एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग राहुल गांधी से भी सवाल कर सकेंगे. इस सम्मेलन में संविधान और आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चाएं होंगी.

संविधान सम्मान सम्मेलन में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के प्रतिनिधियों को भी शिरकत करने के लिए बुलावा भेजा गया है. राहुल गांधी इसके पहले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा में भी सम्मेलन कर चुके हैं. सम्मेलन के जरिये वह बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और माइनॉरिटी को दिए गए अधिकारों को लेकर बात करते हैं.

जहां एक ओर राहुल गांधी के सम्मेलन की चर्चा है, तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक चर्चाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि सम्मेलन के पहले ही राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. उनकी यह मुलाकात सीट शेयरिंग को लेकर संभव है.

कांग्रेस नेता के रांची आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है. मगर कहा जा रहा है कि आज वह दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रांची आएंगे और शाम तक शौर्य सभागार में सम्मेलन में शिरकत करेंगे. हालांकि इस दौरान दोपहर 3 से 4 बजे तक वह होटल में रूकेंगे, जहां उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन से संभव है. चर्चा है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुक्रवार को बात बन गई है. बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव और भाकपा-माले के नेता शामिल हुए थे. सीट शेयरिंग के फाइनल फैसले को आज राहुल गांधी से अवगत कराया जाएगा और इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.

ranchi news Rahul Gandhi in Ranchi Jharkhand Assembly election Constitution Conference in Ranchi