JMM ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, 5 और उम्मीदवारों की घोषणा

झामुमो ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. बुधवार को पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इस सूची में बागी विधायक चमरा लिंडा का भी नाम शामिल है.

New Update
JMM उम्मीदवारों की तीसरी सूची

JMM उम्मीदवारों की तीसरी सूची

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. बुधवार को पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. जिसमें गोमिया से योगेंद्र यादव, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खुंटी से स्नेहलता कंडूलना, सिसई से जिगा सुसारण होरो और बिशुनपुर से चमरा लिंडा को प्रत्याशी बनाया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि अन्य विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.

Gal0WKubgAAtvpY

बता दें कि योगेंद्र प्रसाद गोमिया से पार्टी के विधायक रह चुके हैं. हालांकि पिछले चुनाव में वह नहीं जीत पाए थे. चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, सिसई से जिगा सुसारण होरो और बिशुनपुर से चमरा लिंडा सिटिंग विधायक है. चमरा लिंडा ने लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. कुछ दिन पहले ही हेमंत सोरेन ने उन्हें बुलाकर फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है. 

पार्टी ने अब तक कुल 41 प्रत्याशियों की घोषणा की है. पहली सूची में 35 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई थी. इसके बाद दूसरी सूची में रांची से महुआ माजी एकमात्र प्रत्याशी की घोषणा की गई थी. तीसरी सूची में पांच और प्रत्याशियों के नाम को घोषित किया गया है.

jharkhand news Jharkhand Assembly election JMM Candidates list