झारखंड: 5 साल में खुलेंगे 500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 52 हजार शिक्षकों की भर्ती भी

झारखंड में 5 सालों में 500 सीएम में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे. स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इसकी घोषणा की. वर्तमान में 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस है.

New Update
500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

झारखंड में 5 सालों में 500 सीएम में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे. स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस है, जिन्हें 2 साल में 2 गुना किया जाएगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने राज्य में शिक्षक भर्ती को लेकर कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि जिले के शिक्षा विभाग के क्रियाकलाप की जानकारी लेने के लिए आयोजित बैठक में मंत्री ने बताया कि राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 52 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. फिलहाल इसमें अड़चनें आ रही है.

दरअसल, अभी 26 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. जिसका फैसला होने के बाद ही प्रदेश सरकार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी और दूसरे चरण में अन्य 26 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी.

शिक्षा मंत्री ने सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस को लेकर कहा कि अभी दोहरी शिक्षा प्रणाली झारखंड में चल रही है. एक वर्ग के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं, तो वही गरीब वर्ग के बच्चों को हिंदी माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है. पिछली सरकार में मुख्यमंत्री ने गरीब बच्चों को सीबीएसई सबंद्ध इंग्लिश मीडियम शिक्षा देने के लिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की थी. अब आने वाले दिनों में और ऐसे 500 स्कूल खुलने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाएगी.

CM School of Excellence jharkhand news