झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज, शुरुआती रुझानों में किसे मिल रही बढ़त?

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती 2 घंटे में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जिसमें एनडीए गठबंधन 36 सीटों पर बढ़त बना रही है, तो इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर आगे है.

New Update
झारखंड चुनाव के नतीजे आज

झारखंड चुनाव के नतीजे आज

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. आज सुबह 8:00 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इंडिया गठबंधन वाली सरकार वापसी करेगी या नहीं, इसका जवाब शाम तक मिलेगा. हालांकि दोपहर होते-होते तक 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड के रुझान सामने आने शुरू हो जाएगें. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 होना चाहिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार के मुताबिक मतगणना शाम 4:00 बजे तक पूरी होने की संभावना है. राज्य में सबसे कम 13 दौर में मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र में होगी, जबकि चतरा के लिए सबसे अधिक 24 दौर में मतों की गिनती की जाएगी. मतदान केंद्र के अंदर निर्वाचन अधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी को छोड़कर किसी को भी मोबाइल में ले जाने की अनुमति नहीं है.

आज हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, जयराम महतो, सीपी सिंह, सीता, सोरेन चंपई सोरेन, हफिजुल अंसारी, सुदेश महतो की चुनावी किस्मत दांव पर लगी है.

शुरुआती 2 घंटे में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जिसमें एनडीए गठबंधन 36 सीटों पर बढ़त बना रही है, तो इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर आगे है.

बता दें कि झारखंड की सभी 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए थे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का 20 नवंबर को हुआ था. यहां पहले चरण में 66% और दूसरे चरण में 68% मतदान हुए थे.

Jharkhand Election results jharkhand news Jharkhand Assembly election