झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान, दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज दोपहर 3:30 बजे से चुनाव आयोग राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है, जिसमें झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सारी जानकारी दी जाएगी.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव की तारीख

विधानसभा चुनाव की तारीख

केंद्रीय चुनाव आयोग आज (15 अक्टूबर, मंगलवार) दोपहर दो राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. आज दोपहर 3:30 बजे से चुनाव आयोग राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है, जिसमें झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सारी जानकारी दी जाएगी. आयोग की घोषणा के साथ ही इन दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. बीते महीने ही मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने झारखंड दौरा किया था. इस दौरे में सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर आयोग ने फीडबैक लिया था. झारखंड की पार्टियों ने छठ और दिवाली के बाद नवंबर में ही चुनाव कराने का अनुरोध किया. संभावना जताई जा रही है कि नवंबर के आखिर से लेकर दिसंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि झारखंड में दो से तीन चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं.

झारखंड में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर पार्टी नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच यहां सीधा मुकाबला होने जा रहा है. 2019 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस साल 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में झारखंड में चुनाव कराए गए थे. नतीजें 23 दिसंबर को आए थे.

jharkhand news Jharkhand Elections 2024 Election Commision Jharkhand Assembly election