झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन आज से

झारखंड में आज से पहले चरण के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है.

New Update
पहले चरण के लिए नामांकन

पहले चरण के लिए नामांकन

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 13 नवंबर को पहले चरण के मतदान होने हैं. आज से पहले चरण के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल करा सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. पहले चरण के मतदान की तारीख 13 नवंबर और दूसरे चरण के मतदान की तारीख 20 नवंबर है. मतगणना 23 नवंबर होगी.

झारखंड विधानसभा के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. आज से उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से नामांकन कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से नामांकन के लिए सुविधा एप के जरिए नामांकन भरा जा सकता है. आज सुबह 11:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं, जिसमें नामांकन स्थल के 100 मीटर के परिधि में सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश को ही अनुमति है. नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी. इसके अलावा प्रत्याशियों के लिए कम से कम 10 लोगों का प्रपोजल जरूरी है. सामान्य प्रत्याशी 10 हजार रुपए जमानत राशि के तौर पर जमा कराएंगे, जबकि एससी-एसटी प्रत्याशियों को को 5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करानी होगी.

नामांकन दाखिल करने वाले हर प्रत्याशी को फॉर्म 26 पूरा करना होगा और अपने आपराधिक मामलों की जानकारी भी देनी होगी. इस जानकारी‌ को कम से कम तीन अखबारों में भी प्रकाशित करवाना होगा. चुनाव आयोग के सामने प्रत्याशियों को अपने खर्च का पूरा ब्योरा देना होगा. किसी तरह की गड़बड़ी होने या जानकारी में कमी पाए जाने पर नामांकन रद्द किया जा सकता है.

बता दें कि पहले चरण में झारखंड के कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगलसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, इचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में मतदान होंगे.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Nomination for Jharkhand Election first phase of Jharkhand Election