झारखंड विधानसभा चुनाव: 20 नवंबर को रांची में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

झारखंड में चुनाव के मद्देनजर रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लिए यातायात व्यवस्था तैयार किया है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने नया यातायात प्लान जारी किया है.

New Update
रांची में बदली रहेगी ट्रैफिक

रांची में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. चुनाव के मद्देनजर रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लिए यातायात व्यवस्था तैयार किया है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने नया यातायात प्लान जारी किया है. चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने पिस्का मोड़ और तिलता चौक से वाहनों के आगमन को बंद करने का फैसला किया है.

बुधवार को पंडरा स्ट्रांग रूम की ओर जाने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. पिस्का मोड़ और तिलता चौक की ओर आने वाले भी सभी वाहनों का प्रवेश शाम 5:00 बजे से रात बस 10:00 बजे तक बंद रहेगा. पिस्का मोड़ से काठीटाड़ और रातू जाने वाली गाड़ियां न्यू मार्केट चौक, कांके रोड और रिंग रोड के रास्ते जा सकेंगी. तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाली गाड़ियां भी रिंग रोड से डायवर्ट होकर जाएंगी.

चुनाव को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन सेवाओं वाली गाड़ियों को भी डायवर्ट किया जाएगा. एंबुलेंस और अग्निशमन गाड़ियों को पिस्का मोड़ की ओर शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रवेश नहीं मिलेगा. इन्हें रिंग रोड के अन्य रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा. 

तिलता चौक और पिस्का मोड़ के बीच सभी मालवाहक गाड़ियों, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और चार पहिया वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया जाएगा. न्यू मार्केट और पिस्का मोड़ के बीच छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी.

jharkhand news Jharkhand Assembly election ranchi traffic news