निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम को मिली जमानत, जाने 10 हजार रुपए ने कैसे खोला करोड़ों का राज

झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को आज जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वीरेंद्र राम को जमानत पर रिहा किया है. वह करीब 21 महीने से जेल में बंद थे.

New Update
वीरेंद्र राम को मिली जमानत

वीरेंद्र राम को मिली जमानत

झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को आज जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को टेंडर कमीशन मामले में जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम को जमानत पर रिहा किया है. वह करीब 21 महीने से जेल में बंद थे. 

ईडी ने 21 फरवरी 2023 को ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईडी को 100 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला था. वीरेंद्र राम के ठिकानों पर 2 दिन की छापेमारी में ईडी को 1.50 करोड रुपए के जेवरात और 30 लाख रुपए नगद मिले थे. छापेमारी में दर्जन भर लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई थी. इंजीनियर वीरेंद्र राम से लंबी पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

जांच एजेंसी ने वीरेंद्र राम, उसकी पत्नी राजकुमारी देवी, पिता गेंदा राम और भाई आलोक रंजन के खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. इस चार्जशीट के मुताबिक वीरेंद्र राम की छापेमारी में 39.28 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी.

खबरों के मुताबिक टेंडर कमीशन घोटाले में इंजीनियर ने अकूत कमाई जुटाई थी. उनके घर में लोग फ्रांस से 300 रुपए लीटर का पानी मंगा कर पीते थे. बेटा 35 हजार रुपए के शर्ट पहनता था.

13 नवंबर 2019 को एसीबी ने वीरेंद्र राम के अधीन काम करने वाले जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा के ठेकेदार की शिकायत पर 10 हजार रुपए घुस के साथ पकड़ा था. एसीबी को शुरुआती जांच में 2.44 करोड़ रुपए मिले थे.

jharkhand news Suspended engineer Virendra Ram