झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन हो गया. मंगल मुंडा सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने गुरुवार की देर रात अंतिम सांस ली. मंगल मुंडा के भाई कानू मुंडा ने फेसबुक के जरिए भाई के मृत्यु होने की जानकारी दी. कानू मुंडा ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट कर लिखा, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा मेरे बड़े भाई आज 29/11/2024 की रात को लगभग 12:30 बजे हमारे बीच नहीं रहे.
बता दें कि मंगल मुंडा का रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था. सीएम हेमंत सोरेन खुद उनके इलाज का नजदीकी से देखरेख कर रहे थे. बीते दिन सीएम अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ रिम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाजरत मंगल मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को मंगल मुंडा के बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया था.
मालूम हो कि सोमवार को बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा खुंटी में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. वह मैजिक टेंपो की छत पर बैठकर अपने दोस्त के साथ तमाड़ जा रहे थे, इसी दौरान सायको थाना क्षेत्र के रूतड़ी मोड के पास मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटने के कारण छत पर बैठे मंगल मुंडा और उनके दोस्त गिर पड़े, जिसमें मंगल को गंभीर चोटें आई थी. उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद मंगलवार को उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन के बाद मंगल मुंडा वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.