झारखंड पर भी पड़ेगा फेंगल तूफान का असर, आज से बादल छाने के आसार

बंगाल की खाड़ी से उठ रहा फेंगल तूफान आज चेन्नई के तट से टकरा सकता है. इस तूफान का असर झारखंड पर भी दिख सकता है. जिसके कारण राज्य में आज से मौसम में बदलाव देखने मिलेगा.

New Update
फेंगल तूफान का असर

फेंगल तूफान का असर

बंगाल की खाड़ी से उठ रहा फेंगल तूफान आज (शुक्रवार) चेन्नई के तट से टकरा सकता है. इस तूफान का असर झारखंड पर भी दिख सकता है. फेंगल तूफान के कारण राज्य में आज से मौसम में बदलाव देखने मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में आज से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कई क्षेत्रों में कोहरे का भी असर देखा जा सकता है.

फेंगल के कारण झारखंड में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना भी है. राज्य में फिलहाल न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में बन रहे इस तूफान के कारण तमिलनाडु के तटिय जिलों में जोरदार बारिश की आशंका है. मगर आसपास के राज्यों में भी मौसम विभाग चेतावनी बरत रहा है. फेंगल तूफान से तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि झारखंड में बारिश की संभावना मौसम विभाग में नहीं जताई है. मगर राज्य में इस तूफान का हाल का असर जरूर देखने मिलेगा.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारीय अभिषेक आनंद के मुताबिक चक्रवार्ती तूफान फेंगल 30 नवंबर को डिप्रेशन के रूप में तमिलनाडु तट को पार कर सकता है. यहां फेंगल के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी के तूफान से तमिलनाडु में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चल सकती है.

jharkhand news Fengal storm in Jharkhand Fengal storm news