झारखंड में आज चार लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें करीब साढ़े 3 लाख से ज्यादा छात्रों को सफलता मिली है.
शुक्रवार को 11:30 बजे जैक ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट को जारी किया, जिसमें 90.39% छात्रों को सफलता हासिल हुई है. दसवीं बोर्ड में 3,38,398 छात्र पास हुए हैं. जिनमें से 2,05,110 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन में सफलता मिली है, वही 1,53,733 छात्र सेकंड डिवीजन और 19,555 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.
जैक के रिजल्ट के मुताबिक इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91% रहा है, जबकि लड़कों का 89.70% रहा है.
जैक बोर्ड परीक्षा में 99.2 परसेंटेज के साथ ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है. सना संजोरी 98.6% के साथ दूसरे, करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या 98.4% के साथ थर्ड टॉपर बनी है.
मालूम हो कि इस साल 6 फरवरी से 26 फरवरी तक जैक ने दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था. जिसके लिए पूरे राज्य में 1,238 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें लगभग 4,21,678 छात्र शामिल हुए थे.
बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर अनिल महतो ने बताया कि आम चुनाव को देखते हुए दसवीं बोर्ड के रिजल्ट को जल्दी जारी किया गया है. आने वाले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.
परीक्षा में शामिल हुए छात्र जैक की ऑफिशल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर जाकर अपने डिटेल्स को भर रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते है.