झारखंड में एक के बाद एक छापेमारियों का सिलसिला लगा हुआ है. चुनाव के पहले प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) अपनी कार्रवाई में एकदम तत्पर नजर आ रही है. झारखंड में कांग्रेस के कई नेताओं के ठिकानों पर पहले भी छापेमारी की जा चुकी है, अब एक और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है.
मंगलवार को ईडी की टीम ने सुबह से ही झारखंड कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद के घर पर छापेमारी की है. अंबा प्रसाद झारखंड के बड़कागांव की विधायक है, जिनके रांची सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की रेड सुबह से ही चल रही है. खबरों के मुताबिक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई जमीन और बालू से जुड़े मामले को लेकर चल रही है. ईडी की टीम ने रांची में अंबा प्रसाद के घर के अलावा बिरसा चौक के पास हजारीबाग सदर सीईओ शशि भूषण सिंह के घर भी छापेमारी की है. अंबा प्रसाद के साथ-साथ उनके करीबी रिश्तेदारों के भी ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें चाचा धीरेंद्र साव, करीबी राजेंद्र साव और राजू साव के छह ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
ईडी की छापेमारी की खबर के बाद अम्बा प्रसाद के समर्थकों ने आवास के बाहर जुटना शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ के जवानों ने छापेमारी के दौरान कांग्रेस विधायक के घर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. कार्यवाही के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. बताया जा रहा है कि हर ठिकाने पर ईडी की 10 से 12 सदस्यीय टीम मौजूद है. ईडी सभी ठिकानों पर कागजातों को खंगाल रही है.