PM नरेंद्र मोदी ने देश को 10 नई वंदे भारत दीं, बिहार को मिली 3 नई वंदे भारत

PM मोदी ने मंगलवार को देश को 10 नई वन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है, जिसमें बिहार को भी तीन नए वन्दे भारत मिली है. बिहार से लखनऊ वाया अयोध्या, न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन चलेगी.

New Update
बिहार को मिली 3 नई वन्दे भारत

बिहार को मिली 3 नई वन्दे भारत

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को 10 नई वन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है, जिसमें बिहार को भी तीन नए वन्दे भारत एक्सप्रेस मिली है. यह तीन नई वन्दे भारत एक्सप्रेस रांची से वाराणसी, बिहार से यूपी होकर चलेगी. जबकि पटना जंक्शन से लखनऊ वाया अयोध्या के लिए भी नई वन्दे भारत का संचालन होगा. इन दो नई वन्दे भारत के अलावा पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए भी नई ट्रेन की शुरुआत की गई है. 

Advertisment

होली से पहले पीएम ने इन 10 ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

इन ट्रेनों की शुरुआत के पहले पटना से लखनऊ वाया अयोध्या, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया जा चुका था. इसके बाद प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन का नोटिफिकेशन भी जारी किया था.

बिहार और बंगाल के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत

Advertisment

पटना से लखनऊ के बीच शुरू हुई वन्दे भारत एक्सप्रेस 6 घंटा 20 मिनट में अयोध्या पहुंचा देगी. 8 घंटे 40 मिनट में वंदे भारत लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी, बुधवार को ट्रेन का परिचालन नहीं होगा. वही ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस राजधानी पटना में होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर 6:16 पर दानापुर, 6:43 पर आरा, 7:30 पर बक्सर और 8:40 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद वाराणसी 9:30 बजे, दोपहर 12:35 बजे अयोध्या, दोपहर 2:45 बजे लखनऊ. लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:30 बजे खुलकर शाम 5:20 पर अयोध्या पहुंचेगी और उसके बाद 8:15 पर वाराणसी, 8:50 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:45 पर बक्सर, 10:35 पर आरा, 11:07 पर दानापुर और रात 11:45 पर पटना पहुंचेगी.

इसके अलावा बिहार और बंगाल के बीच भी नए वन्दे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ है. ट्रेन संख्या 02233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 9:00 बजे निकलेगी और शाम 5:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

बता दे की 14 मार्च से इन दोनों ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. 8 कोच वाली इन वंदे भारत ट्रेन में 530 लोग एक बार में बैठ सकेंगे. इन दोनों ट्रेनों में एक्जीक्यूटिव क्लास, 5 चेयर कार और दो ड्राईवर ट्रेल कोच है. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना जंक्शन के बीच चलने वाली नई वन्दे भारत का ट्रेन किराया एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2080 रुपए, चेयर कार के लिए 1040, कैटरिंग शुल्क के साथ 2250 और 1180 रुपए होगा.

Modi gave 10 new Vande Bharat Bihar got 3 new Vande Bharat pm narendra modi