झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, पिछली बैठक में 63 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर

आज शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

New Update
कैबिनेट की बैठक

कैबिनेट की बैठक

झारखंड कैबिनेट की आज (शुक्रवार) को महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है. आज की बैठक से पहले 6 सितंबर को कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें कुल 63 प्रस्ताव को पास किया गया था.

पिछली बैठक में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना को स्वीकृति दी थी. इसके अलावा रांची में अनुसूचित छात्र-छात्राओं के लिए 520 बेड के हॉस्टल निर्माण, झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए खर्च को लेकर 29 करोड़ की स्वीकृति, मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ 18 साल की उम्र की लड़कियों को भी देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. साथ ही सहायक पुलिसकर्मियों के अवधि विस्तार को भी मंत्रीपरिषद में मंजूर किया था. बोकारो से भंडारीडीह स्टेशन पथ के लिए 71 करोड़ रुपए बैठक में मंजूर किए गए थे.

jharkhand news Jharkhand Cabinet Meeting Hemant Soren News