झारखंड: चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना से पहले आज CM हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक

हेमंत सोरेन दोपहर 12:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट बैठक कर रहे है. माना जा रहा है कि यह बैठक मौजूदा सरकार के कार्यकाल की अंतिम बैठक है.

New Update
CM हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक

CM हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक

6 दिनों के अंदर सीएम हेमंत सोरेन आज दूसरी कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. हेमंत सोरेन दोपहर 12:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट बैठक कर रहे है. माना जा रहा है कि यह बैठक मौजूदा सरकार के कार्यकाल की अंतिम बैठक है. दरअसल चुनाव आयोग के द्वारा आज झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की संभावना है, जिसे देखते हुए सीएम ने इस बैठक का आयोजन किया है. आज की इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर सीएम की मुहर लग सकती है. संभावना जताई जा रही है कि कैबिनेट में चुनाव को देखते हुए कई लोकलुभावन फैसले लिए जा सकते हैं.

मालूम हो कि 8 अक्टूबर को झारखंड कैबिनेट की पिछली बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें 81 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. पिछली बैठक में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना में संशोधन को सहमति दी गई थी. जिसके तहत तक 25 की जगह 50 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश से भेजे जाने के फैसले पर स्वीकृति मिली थी. कैबिनेट ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के सेवा नियमावली में सुधार के लिए भी सहमति दी थी. इसके साथ ही रिम्स परिसर में भवनों के निर्माण के लिए 738 करोड़ रुपए की भी सौगात कैबिनेट की ओर से मिली थी.

jharkhand news Jharkhand Assembly election hemant soren cabinet meeting