झारखंड में आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू में कार्यक्रम करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य में सभी ओर तैयारी को पुख्ता कर लिया गया है. देश के प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही राज्य में सरना कोड लागू करने की भी मांग तेज हो गई है.
झारखंड के आदिवासी एकल अभियान के चार कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान आत्मदाह करने की घोषणा की.
चंद्र मोहन माड्री, पृथ्वी मुर्मू, विक्रम हेंब्रम और कान्हूराम टुडू ने बुधवार के दिन बिरसा मुंडा के जन्मस्थली में आत्मदाह करने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और चारों कार्यकर्ताओं को सोमवार देर रात अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले पर एकल अभियान के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांगों को लेकर अभियान के लोग 15 नवंबर की सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक उपवास पर रहेंगे.