झारखंड: पहले चरण के चुनाव के लिए कर्मियों की हेली ड्रॉपिंग, वापसी की जिम्मेदारी भी चुनाव आयोग की

झारखंड में मतदान से दो दिन पहले ही मतदान कर्मियों को उनके केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है. सोमवार को हेलीकॉप्टर, ट्रेन, बस और अन्य माध्यमों से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया.

New Update
कर्मियों की हेली ड्रोपिंग

कर्मियों की हेली ड्रॉपिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 13 नवंबर को पहले चरण के मतदान होने हैं. मतदान से दो दिन पहले ही मतदान कर्मियों को उनके केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है. सोमवार को हेलीकॉप्टर, ट्रेन, बस और अन्य माध्यमों से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया.

दरअसल राज्य में वैसे मतदान केंद्र जो दुर्गम इलाके में हैं, वहां मतदान कर्मियों की हेली ड्रॉपिंग कराई गई है. यानी दुर्गम क्षेत्रों में मतदान कर्मियों को बूथ तक हेलीकॉप्टर से सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया वह झारखंड के बेहद नक्सल प्रभावित इलाके हैं. हालांकि राज्य में नक्सलवाद का असर अब काम है, लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जैसे इलाकों में आज भी नक्सलियों के मौजूदगी के सबूत मिलते रहे हैं.

झारखंड चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी के लिए जाते समय मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसलिए चुनाव आयोग ने कर्मियों को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था की है. बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के दुर्गम क्षेत्रों में 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन इलाकों में ही कर्मियों को रवाना किया गया है. उनके सुरक्षित वापसी को भी आयोग सुनिश्चित करेगा.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Heli dropping of voting personnel