पटना में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र का प्रदर्शन, पुलिस ने सीएम आवास घेरने से रोका

सोमवार को राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों का प्रदर्शन देखने मिला. मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पुलिस मित्रों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया.

New Update
पुलिस मित्र का प्रदर्शन

पुलिस मित्र का प्रदर्शन

सोमवार को राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों का प्रदर्शन देखने मिला. मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पुलिस मित्रों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया. हालांकि आवास के सामने मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके से उन्हें खदेड़ दिया.

आज दर्जनों की संख्या में अचानक पुलिस मित्र मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे थे, जिसे पुलिस बल ने वहां से हटा दिया. प्रदर्शन में शामिल पुलिस मित्रों ने बताया कि वह लोग 2012 से बिहार पुलिस के साथ काम कर रहे हैं. कई मौके पर उन्होंने पुलिस की मदद की है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई मानदेय नहीं मिलता. प्रदर्शनकारी पुलिस मित्र दल के सदस्यों ने उचित मानदेय और स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से अपनी मांग सरकार के सामने रखते आ रहे हैं. मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. पुलिस मित्रों ने आगे उपचुनाव के दौरान भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

पुलिस मित्र सिकंदर पासवान ने कहा कि 22 नवंबर को फिर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव और प्रदर्शन होगा. जब तक मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इसके अलावा आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी पटना में प्रदर्शन किया जाएगा. इधर प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक अणे मार्ग पर पुलिस ने बैराकेडिंग भी लगाई है.

Protest in Patna Gram Raksha Dal Protest patna news