झारखंड: विधानसभा चुनाव के कारण 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस महीने 5 दिन शराब की दुकान बंद रखने का फैसला लिया गया है. 11 नवंबर की शाम 5:00 से 13 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक शराब की दुकान बंद रहेंगी.

New Update
बंद रहेंगी शराब की दुकानें

बंद रहेंगी शराब की दुकानें

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस महीने 5 दिन शराब की दुकान बंद रखने का फैसला लिया गया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर संबंधित जिलों में ड्राई डे की घोषणा की गई है. इन पांच दिनों में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. सभी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करने के लिए यह फैसला लिया है और इसमें आम नागरिकों से सहयोग की अपील भी की है.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. रांची जिला प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया कि 11 नवंबर की शाम 5:00 से 13 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक शराब की दुकान बंद रहेंगी. जबकि 18 नवंबर की शाम 5:00 बजे से 20 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर शराब की दुकानों पर ताला लगेगा. दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्र में शराब की दुकान बंद रहेगी. इसके अलावा मतगणना के दिन भी 23 नवंबर को राज्य के सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी.

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने वाले है. पहले चरण के लिए मतदान 13 नवम्बर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे.

Jharkhand liquor shop closed jharkhand news Jharkhand Assembly election