झारखंड में मलेरिया से मिलती जुलती एक बीमारी ने दो जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. झारखंड के गोड्डा और पाकुड़ जिले में एक अज्ञात बीमारी ने लोगों और ख़ास कर बच्चों को अपने चपेट में लिया है.
पाकुड़ और गोड्डा जिला में बड़ी संख्या में बच्चे मलेरिया से मिलती-जुलती बीमारी की चपेट में आ गए हैं. अब तक इस बीमारी से सात बच्चों की मौत हो गई है. पाकुड़ में पांच बच्चों की जान इस अज्ञात बीमारी ने ले ली है. पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा कुल्टो गांव में बीते 5 दिनों में पांच बच्चों की जान बीमारी की वजह से चली गई है. गांव में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल कैंप कर रही है. अब तक 50 बीमार लोगों का इलाज किया गया है.
लगातार बीमारियों से मौत पर भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है – सत्तासुख भोगने की लालसा लिए हुए हेमंत से अब जनता कौन सी उम्मीद कर सकती है? गोड्डा जिले में 7 बच्चों की मौत के बाद,अब पाकुड़ जिले की लिट्टीपाड़ा के बड़ा कुलटो में 5 नाबालिक बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई है. पर प्रदेश की हेमंत सरकार अभी भी नींद में सोई हुई है, उसे बच्चों की जान से, रोते हुए इंसान से और बेबस होती स्वास्थ्य व्यवस्था से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हर दिन किसी न किसी बच्चे की जान जा रही है और राज्य सरकार अपनी रोटी में घी लगाकर स्वाद ले रही है, उसे रोटी और पथराई आंखों से कोई सहानुभूति नहीं है.