यमन एयरपोर्ट पर हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ टेड्रोस, खुद दी जानकारी

यमन एयरपोर्ट हमले में डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस एडेहोनम बाल-बाल बचे. टेड्रोस थोड़ी देर बाद ही एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, तभी इजरायल की तरफ से हमला हो गया.

New Update
WHO चीफ टेड्रोस

WHO चीफ टेड्रोस

गुरुवार को यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर इजरायली हमला हुआ. इस हमले में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(डब्ल्यूएचओ) के चीफ टेड्रोस एडेहोनम बाल-बाल बचे. टेड्रोस थोड़ी देर बाद ही एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, तभी इजरायल की तरफ से हमला हो गया. इस हमले में विमान का क्रू घायल हुआ है. इसके अलावा दो अन्य लोगों की मौत हो गई है.

डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस ने एक्स पर पोस्ट कर खुद इस हमले से बचने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि जब हम प्लेन में सवार होने वाले थे उसके दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर बमबारी हुई. हमले में रनवे को नुकसान पहुंचा है.

टेड्रोस अपनी टीम के साथ संयुक्त राष्ट्र की टीम के स्टाफ के रिहाई के लिए बातचीत करने यमन पहुंचे थे.

यमन एयरपोर्ट पर इजरायली डिफेंस फोर्स(आईडीएफ) ने यमन हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी. डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि उसने इस स्ट्राइक में हूतियों के सैन्य ठिकानों को टारगेट किया. जिसमें सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हेजयाज और कानेतीब पावर स्टेशन और अल हुदैदा, सलीफ और रस कानेतीब पोर्ट शामिल है.

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एयर स्ट्राइक की निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने का आवाहन किया. उन्होंने जोर दिया कि नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं को कभी भी निशाना नहीं बनना चाहिए.

WHO Chief Tedros Yemen airport attack