धमकियों से घिरे सांसद पप्पू यादव ने मंगवाई लैंड क्रूजर गाड़ी, रॉकेट लॉन्चर के हमले को भी है

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को उनके एक करीबी दोस्त ने 2 करोड़ की बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है, जो उनके पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय पहुंची.

New Update
पप्पू यादव ने मंगवाई लैंड क्रूजर

पप्पू यादव ने मंगवाई लैंड क्रूजर

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. कथित तौर पर उन्हें यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से मिल रही थी. इसके बाद पप्पू यादव ने अपने सुरक्षा बढ़ा ली है. पप्पू यादव को उनके एक करीबी दोस्त ने बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है, जो उनके पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय पहुंची. 2 करोड़ की गाड़ी की खासियत यह है कि इस पर रॉकेट लांचर, एके-47 की गोली और बम जैसे कई घातक हथियार भी बेअसर रहते हैं.

पूर्णिया सांसद ने लैंड क्रूजर गाड़ी पर कहा कि यह गाड़ी रॉकेट लांचर, बम और कई घातक हथियारों को भी झेल सकती है. इसे उनके एक दोस्त प्रकाश ने विदेश से मंगवाकर दी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को उनके सुरक्षा की चिंता नहीं थी, लेकिन उनके दोस्त को और पूरे बिहार के लोगों को उनके सुरक्षा की चिंता है. इसी कारण दोस्त प्रकाश ने उन्हें यह बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी विदेश से मंगवाकर दी है. जब तक वह इस गाड़ी में रहेंगे तब तक पूरी तरह से सेफ रहेंगे. गाड़ी में किसी तरह के हथियार, बम, बारूद का असर नहीं होगा. 

यह गाड़ी जब अर्जुन भवन के पास खड़ी हुई तब इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. पूर्णिया सांसद अब अपने क्षेत्र में इसी गाड़ी से यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं.

पिछले दो महीने से पप्पू यादव को एक दर्जन से ज्यादा बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कई बार यह धमकी देश के अंदर से मिली, तो वहीं कभी पाकिस्तान से भी धमकियां दी गई है. इसकी सूचना उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर, बिहार के सीएम, डीजीपी, आईजी और एसपी तक को दी है. लेकिन उनकी सुरक्षा में इजाफा नहीं किया गया. हालांकि अर्जुन भवन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेटल डिटेक्टर लगाया गया है.

Purnia news Bihar NEWS pappu yadav news Pappu Yadav's Land Cruiser