झारखंड में शुक्रवार को सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज हुआ था. इस लाठीचार्ज में का कई सहायक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनसे मिलने के लिए असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा पहुंचे. इन दिनों झारखंड दौरे पर पहुंचे हिमंता बिस्वा ने घायल सहायक पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना. रिम्स के डॉक्टर से घायलों के हालात की जानकारी भी ली.
मीडिया से बात करते हुए असम सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले जो वादा किया था, उसे उन्हें पूरा करना चाहिए. इस मामले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.
झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिससे यह साफ हो रहा है कि राज्य सरकार अपने ही वादे को पूरा नहीं करना चाहती. हेमंत सोरेन ने पहले सहायक पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनने के बाद सभी को नियमित किया जाएगा. लेकिन चुनाव के बाद राज्य में ऐसी स्थिति हो गई है कि एक साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी आपस में ही लड़ रहे हैं. यह किसी भी राज्य के पुलिस के लिए सही नहीं है.
असम सीएम ने आगे कहा कि यहां सहायक पुलिसकर्मियों की स्थिति बहुत खराब है. ना तो उन्हें बैलट पेपर से वोट देने का अधिकार है और ना ही मृत्यु के बाद किसी तरह की सुविधा.
शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने पहुंचे सहायक पुलिसकर्मियों और राज्य पुलिस के बीच में तीखी झड़प हुई थी. इस झड़प में सहायक पुलिसकर्मियों के अलावा रांची पुलिस, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल हुए थे.
असम सीएम इन दिनों झारखंड दौरे पर है, वह आज हजारीबाग जाएंगे. दरअसल झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा हुआ है. जिस कड़ी में हिमंता बिस्वा सरमा भी यहां पहुंचे हैं.