Jharkhand News: BJP ने किया बड़ा दावा, झारखंड में सरकार बनने पर लागू होगा NRC

झारखंड विधानसभा के भाजपा चुनाव प्रभारी ने ऐलान किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो एनआरसी कानून को राज्य में लागू किया जाएगा. इससे विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा.

New Update
झारखंड में लागू होगा NRC

झारखंड में लागू होगा NRC

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बिल्कुल सतर्क है. पार्टी की ओर से राज्य में चुनाव से पहले कई वादे और घोषणाएं हो रही है, जिस कड़ी में एक और बड़ी घोषणा भाजपा की ओर से की गई. केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनी तो एनआरसी कानून को राज्य में लागू किया जाएगा. इससे राज्य में नागरिकता का रजिस्टर तैयार होगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. यह सिर्फ मुख्यमंत्री बनने या किसी पार्टी को सत्ता में लाने का चुनाव नहीं, बल्कि झारखंड को बचाने का चुनाव है. हमारे संकल्प पत्र में बेटी, माटी और रोटी तीनों की रक्षा करना शामिल है. 

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर कृषि मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है. संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% रह गई है. बांग्लादेश के कारण हिंदू आबादी प्रभावित हो रही है. वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और उनका आधार और वोटर आईडी बनवा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी बेटियों को अपने भ्रम जाल में फंसा कर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं.

बता दें कि इस साल अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा हर एक दाव पेंच अपना रही है. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है, जिस पर भाजपा राजनीति का कोई मौका गवाना नहीं चाहती. 

इधर आज भाजपा मुख्यालय में शाम 6:30 बजे से झारखंड चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दिल्ली में आयोजित होगी जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जीपीनाडा भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है की बैठक में चुनाव की रणनीति, सहयोगी दलों के साथ टिकट बंटवारा और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होनी है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष उमर बाउरी, भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता भी आज मीटिंग में शामिल होंगे.

jharkhand news Bangladeshi infiltration in Jharkhand NRC in Jharkhand