Jharkhand News: झारखंड में आज BJP निकालेगी आक्रोश रैली, शहर में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

Jharkhand News: झारखंड भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आज राजधानी में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. युवा और भाजपा नेता मोरहाबादी से सीएम आवास तक आक्रोश मार्च निकालेंगे.

New Update
BJP निकालेगी आक्रोश रैली

BJP निकालेगी आक्रोश रैली

झारखंड भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आज राजधानी में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में राज्यभर से युवाओं का जुटान होगा. युवा और भाजपा नेता मोरहाबादी से सीएम आवास तक आक्रोश मार्च निकालेंगे. आक्रोश रैली के कारण राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को बदल गया है. पूरे शहर के आज अस्त-वयस्त होने की संभावना जताई जा रही है. रातू रोड से कांके, मोरहाबादी, बोड़या, चिरौंदी की ओर जाने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही एल्बर्ट एक्का चौक से डीसी ऑफिस तक भी जाम लगने की संभावना है.

आज की रैली में भाजपा ने एक लाख युवाओं के जूटने का दावा किया है. यह रैली रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, अनुबंधकर्मियों का स्थायीकरण, परीक्षा में भ्रष्टाचार इत्यादि मुद्दों पर बुलाई गई है. इस रैली में केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. इसके लिए वह पहले ही झारखंड पहुंच चुके हैं.

आक्रोश रैली को देखते हुए सीएम आवास के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किए गए है. चार आईपीएस, आठ डीएसपी सहित भारी संख्या में इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, जैप-10 की महिला बटालियन, आइटीबीपी, लाठी पुलिस को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरा, वीडियो ग्राफी, वॉटर कैनन, चिल्ली और टियर गैस, रबर बुलेट, वज्रवाहन की भी तैनाती की गई है. सीएम आवास के पास भारी संख्या में बैराकेडिंग लगाई गई है. मोरहाबादी मैदान में ही भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मैदान के चारों ओर कटीले तार से बैराकेडिंग की गई है. राजधानी में आज 1 हजार पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

आज सुबह 6:00 से रात 10:00 तक का बड़े और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित किया गया है. मोरहाबादी मैदान की ओर जाने वाले सड़कों पर भी परिचालन बंद है.

jharkhand news BJP Protest rally in Jharkhand BJP Yuva Morcha rally