पूरे देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे की गणना चल रही है. रुझानों में देखा जा रहा है कि फिरसे एक बार मोदी सरकार देश में बनने वाली है, यह खुशी की लहर तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर दौड़ रही है. भाजपा अपने इस जीत के लिए जश्न की तैयारी में लगी हुई है, तो इधर झारखंड में भाजपा के दफ्तर में आगलगी की घटना हो गई है. झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड में भाजपा कार्यालय में मंगलवार के दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आगलगी कि इस घटना से दफ्तर में बैठे तमाम भाजपा कार्यकर्ता इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी के माहौल में कार्यकर्ताओं ने कुछ ही देर में खुद ही आग पर काबू पा लिया.
जिस वक्त कार्यालय में आग लगी उस वक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई कार्यकर्ता और नेता कार्यालय में मौजूद थे. झारखंड में भाजपा को शिकस्त मिलती हुई भी नजर आ रही है, ऐसे में कार्यालय में आग लगने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई है. हालांकि आग को काबू में करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली और फिर से पार्टी कार्यालय में वोटिंग के आंकड़ों पर नजर गड़ाए बैठ गए.